बस्ती। कमपोजिट विद्यालय तकिया डारीडीहा विकास खंड बस्ती सदर मे प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिता दिवेदी के नेतृत्व मे कछा आठ के बच्चो का विदाई समारोह, वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिछा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी ने बच्चो को परीछाफल प्रमाणपत्र वितरित करते हुए बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की। कछा आठ के टायर बच्चो सहित सभी बच्चो को उपहार प्रदान किया गया। स्कूल की बेहतर शिछा और अनुशासन की तारीफ की गई। शिछक सरोज सिंह, नूरीन फातिमा, सुनीता गोस्वामी, गरिमा मिश्रा, रोमी सिंह, अनुदेशक उर्वशी पांडे, सवरणिमा, शिछा मित्र वन्दना मिश्रा,प्रतिभा मौर्य, रामचन्द्र आदि मौजूद रहे। स्कूल मे सफाई, रंगाई पुताई आदि पर बीईओ ने सन्तोष व्यक्त किया।