बस्ती – आज बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज के कक्षा 6 , 7 , 8 , 9 एवं 11 के छात्रों को अंक पत्र वितरित किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मुस्लिमा खातून ने प्रथम स्थान , द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को अंक पत्र देकर एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया । विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने 1 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही 2024 – 2025 शैक्षिक सत्र में छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कमाना किया। इसके अलावा सभी छात्रों को अग्रिम बधाई दी।
इस दौरान विद्यालय की सहायक अध्यापिका अंजुम परवीन, शबाना अंजुम, अल्का पांडेय, रीता देवी, खालिदा परवीन, नुसरत फातिमा, अरिफा खातून, प्रेमलता, सावित्री उपाध्याय, नाजिश शकील, नजराना बतुल, मलिक सबा अफजल, आदि भी उपस्थित रहे।