अनुराग लक्ष्य, 18 फरवरी
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
आग की घटनाएं कई बार तो कुदरत के गुस्से का शिकार होकर लगती हैं, तो वहीं कई बार हमारी लापरवाही का नतीजा भी होता है। मुंबई में पिछले कुछ दिनों से आग लगने का सिलसिला जारी है, जहां अलग अलग इलाकों से आग लगने की खबरें बराबर आ रही हैं।
इसी क्रम में शनिवार की सुबह तकरीबन 4 बजे मुंबई के व्यस्त इलाके गोवंडी में आग लगने से विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे देखते ही देखते कई मकान और दुकानें जल कर खाक हो गईं। अच्छी बात यह है कि इस आग की चपेट में किसी के मरने की खबर नहीं है।
इस घटना के बाद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोवंडी इलाके में एक चाल में आग लगने की वजह से 15 दुकानें और कुछ मकान के नुकसान पहुंचा है।
दमकल अधिकारी ने बताया कि गोवंडी के आदर्श नगर इलाके में बैगनबाड़ी की एक चाल में आग लगने से यह दुर्घटना हुई। तकरीबन पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।