लखनऊ 12 फरवरी यूपी एसटीएफ को अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 23 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। अभियुक्तों का नाम गुलेल महतो पुत्र बुधन महतो, गुड़िया खातून पत्नी नुरूल हक खान है। दोनों बिहार राज्य के रहने वाले हैं। इन्हे गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के मुख्य मार्ग से गिरफ्तार किया गया है।
एसटीएफ को विगत काफी दिनों से अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति लखनऊ के थाना गोमतीनगर क्षेत्र गोमतीनगर रेलवे स्टेशन, गेट मुख्य मार्ग पर मौजूद है। जिनके पास अवैध सन्दिग्ध वस्तुयें हैं। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम तथा थाना गोमतीनगर पुलिस टीम को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर दोनों तस्करों को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गुलेल महतो ने बताया कि हम लोगों का अवैध मादक पदार्थ (चरस) तस्करी का एक गिरोह है, जो नेपाल से चरस मंगाकर यूपी के विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करता है। इस गिरोह का सरगना राजू निवासी नेपाल है। राजू इन तस्करों को चरस देता है और कहां सप्लाई करना है उसी के हमने पर इन तस्करों द्वारा सप्लाई किया जाता है। इसके बदले में पचास हजार रुपए प्रति चक्कर को मिलता है। यह लोग प्रति माह लगभग चार चक्कर लगा चरस की खेप लेकर आते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना गोमतीनगर में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।