महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। विधानसभा में आज आदरणीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी द्वारा ‘सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास’ के संकल्प का बजट प्रस्तुत करने पर भाजपा जिला शोध प्रमुख (अवध क्षेत्र) मधु पाठक ने सरकार का अभिनंदन व्यक्त किया उक्त अवसर पर कहा कि प्रदेश का हर व्यक्ति आवास, जल, सड़क, बिजली और वित्तीय सेवाओं से लाभान्वित हो, इस उद्देश्य से बजट को संकल्पित बनाना अति सराहनीय कदम है।मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में ‘नया उत्तर प्रदेश’ विकास एवं समृद्धि के नए सोपान गढ़ रहा है!
राज्य राजमार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।