माता-पिता की स्मृति में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन: 250 मरीजों का उपचार

बस्ती। 3 फरवरी सत्या मल्टी स्पेशिलिटी महरीपुर में पर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ० राम गोपाल सिंह ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता  स्व० राम सहाय सिंह  की स्मृति में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन नेक कार्य है। इससे अनेक जरूरतमंदों को लाभ मिलेगा। संस्थापक  सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि  क्षेत्र के असहाय एवं गरीब जनता जिन्हें चिकित्सा सम्बन्धित समस्या थी ऐसे लगभग 250 मरीजो ने  अपना पंजीकरण कराकर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में अपना इलाज कराया। उन्हें निःशुल्क दवा एवं चश्मों का वितरण किया गया। बताया कि आयुष्मान कार्ड धारकों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, इलाज एवं आपरेशन की सुविधा  हास्पिटल में उपलब्ध है।
इससे पूर्व  स्व० राम सहाय सिंह एवं माता श्रीमती शान्ती सिंह के स्मृतियों को याद करते हुए  सत्य प्रकाश सिंह ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दिया । सुन्दरकाण्ड पाठ  के उपरान्त हवन पूजन  सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में   डॉ० राम गोपाल सिंह ने संस्थापक द्वारा किये गये महाविद्यालय के बहुमूल्य विकास के बारे में सबको अवगत कराया। कहा कि  कि सत्य प्रकाश सिंह द्वारा क्षेत्र के गरीब एवं असहायों का निःशुल्क इलाज करना एक नेक कार्य है । यह तब और महत्वपूर्ण हो जाता है जब अपने पूज्य माता-पिता के स्मृति में यह नेक कार्य किया जाए। हास्पिटल के निदेशक डा० हनुमान सिंह ने कहा  कि पूज्य बाबा स्व० श्री राम सहाय सिंह एवं दादी स्व० श्रीमती शान्ती सिंह का सपना था इस ग्रामीणांचल में एक अच्छा हास्पिटल हो। उनका यह सपना  साकार हो रहा है।
इस अवसर पर डा० ज्योति सिंह नेत्र सर्जन चण्डीगढ़ पी.जी.आई., प्रबन्धक आशा सिंह, विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष गोपेश पाल, डा० रितेश तिवारी, डा० सोनाली सिंह, नर्सिंग स्टाफ श्रेया पाण्डेय, सुनीता, आरती, स्नेहा, फार्मासिष्ट अमन, राम प्रकाश सिंह, प्रहलाद सिंह, एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० मनोज कुमार, राजेश प्रसाद द्विवेदी, सत्य प्रकाश सोनकर, डॉ० जय प्रकाश पाण्डेय, नीरज त्रिपाठी, सुनीता श्रीवास्तव, तसलीम, अनिल श्रीवास्तव, आशुतोष त्रिपाठी, अरून कुमार, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *