अंकित चौरसिया ने सीपेट कोर्स के प्रथम सेमेस्टर में 93.75 परसेंट लाकर ऑल इंडिया में हासिल की प्रथम रैंक। 

जितेन्द्र पाठ संतकबीरनगर : संत कबीर नगर जिले में सेमरियावा ब्लॉक के बूधा निवासी अंकित चौरसिया ने सेंट्रल इंस्‍टीट्यूट ऑफ प्‍लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नोलॉजी (CIPET) के प्रथन सेमेस्टर में 93.75 परसेंट अंक लाकर जिले में ही नहीं पूरे देश में संतकबीरनगर, का मान बढ़ाया है अंकित चौरसिया को आज वार्ड 18 के जिला पंचायत सदस्य राम सुरेश चौरसिया ने सम्मानित किया है सम्मान समारोह में राम सुरेश चौरसिया ने बताया कि। सीपेट भारत सरकार की तरफ से चलाए जाने वाला एक टेक्निकल इंस्टिट्यूट है, जिसकी स्थापना प्लास्टिक के फील्ड में स्टूडेंट्स को टेक्निकल नॉलेज देने के लिए की गई थी, देश के लगभग सभी राज्य में सीपेट का एक या दो ब्रांच चल रहा है जिसके थ्रू वहां के लोकल और बाहर के स्टूडेंट्स को भी प्लास्टिक से जुड़े अलग-अलग तरह के कोर्स कराए जाते हैं सीपेट का हेड ऑफिस चेन्नई में है और इसके ब्रांच पूरे देश में फैले हैं।
अभ्यथियो को टेक्निकल और स्किल एजुकेशन देने के लिए स्थापित किया गया है यह इंस्टिट्यूट आज बहुत काम का साबित हो रहा है।यह इन्स्टिटूट भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ़ केमिकल एंड पेट्रोकेमिकल्स के अंतर्गत आता है, जो मिनिस्ट्री ऑफ़ केमिकल एंड फर्टीलिज़ेर्स के अंर्तगत काम करता है.जैसा कि आप देख सकते हैं आज हमारे लाइफ में प्लास्टिक का कितना यूज होता है और हर दिन यह बढ़ता ही जा रहा है, इसलिए सिपेट से कोर्स करने वाले अधिकतर बच्चों का प्लेसमेंट अच्छे कंपनीज में हो जाता है। उन्होंने कहा कि सीपेट के एग्जाम के लिए जिले से कुल 13 अभ्यर्थी बनारस इंस्टीट्यूट में पहुंचे थे 11 अभ्यर्थियों ने जिसमें बेहतर अंक प्राप्त करते हुए जिले के बूधा गांव निवासी अंकित चौरसिया ने जिले का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को राम सुरेश चौरसिया ने उनका मुंह मीठा करा  कर उन्हें फूल माला पहन कर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर अंकित प्रताप चौरसिया, अमित चौरसिया, दिवाकर चौरसिया, मनीष चौरसिया ,अभिनव चौरसिया, राजकुमार, राकेश चौरसिया, विक्रम चौरसिया, ऋषि चौरसिया, रितेश चौरसिया, विश्वास चौरसिया,और अजीत चौरसिया। को सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *