वाराणसी::बैंक ऑफ बड़ौदा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, वाराणसी के तत्वावधान में एक हास्य कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 03.11.2023 को वाराणसी में किया गया।
समारोह की अध्यक्षता बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कलोल विस्वास जी ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डा. छबील मेहेर, उप निदेशक (कार्यान्वयन) गृह मंत्रालय उपस्थित थे। वाराणसी के प्रसिद्ध रचनाकार एवं हास्य व्यंग्य के सशक्त हस्ताक्षर साॅंड़ बनारसी , भुलक्कड़ बनारसी, दमदार बनारसी, हीरालाल मिश्र मधुकर एवं गिरीश पाण्डेय, बनारसी ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं का मनोरंजन किया।
समारोह में लखनऊ अंचल कार्यालय से पधारे श्री अरविन्द पाण्डेय, उपमहाप्रबंधक एवं वाराणसी -२ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री ब्रह्मानंद द्विवेदी जी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन बैंक के राजभाषा अधिकारी श्री प्रभात भारती एवं श्री श्वेतांक मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन उप क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राकेश कुमार ने किया।