डांडिया नृत्‍य में हंगामा करने वाले आठ नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा

रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर

– एचआर इंटर कालेज में दांडिया नृत्‍य के दौरान मचाया था हंगामा, की थी अश्‍लील हरकतें

– गोला बाजार चौकी प्रभारी की तहरीर पर इन आरोपितों पर दर्ज किया गया है मुकदमा

*संतकबीरनगर* । एचआर इंटर कालेज के प्रांगण में नवरात्रि के अन्तिम दिन आयोजित दांडिया नृत्‍य में हंगामा व महिलाओं के साथ अश्‍लील हरकत करने के मामले में पुलिस ने आठ नामजद व 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करके मामले में वांछित नामजद आरोपितों की खोजबीन की जा रही है तथा अज्ञात लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।

इस मामले में दी गयी तहरीर में गोला बाजार के चौकी प्रभारी अनुज कुमार यादव ने लिखा है कि एचआर इंटर कालेज में 23 अक्‍टूबर की रात में डांडिया नृत्‍य का आयोजन किया गया था। इस दौरान वह अपने हमराही हेड कांस्‍टेबल पंकज यादव, कांस्‍टेबल सूरज व शुभम के साथ शांति व्‍यवस्‍था में लगे हुए थे। कार्यक्रम में भारी संख्‍या में महिलाए, पुरुष और बच्‍चे प्रतिभाग कर रहे थे। रात में 9 बजकर 23 मिनट के करीब प्रधान प्रतिनिधि घाटमपुर के सी पांडेय अपने साथियों और 10 – 15 अज्ञात साथियों के साथ आए और महिलाओं और बच्‍चों के साथ अभद्र व्‍यवहार करते हुए मनपसंद गाना बजाने को लेकर बैरीकेटिंग को तोड़ते हुए मंच पर चढ़ गए और महिलाओं के साथ अभद्र व अश्‍लील हरकत करते हुए गाली गुप्‍ता देते हुए कार्यक्रम बंद कराने लगे। उन्‍हें रोकने का काफी प्रयास किया गया तो यह लोग पुलिस के साथ भी हाथापाई करने लगे। इस बात की जानकारी टेलीफोन से उच्‍चाधिकारियों को दी गयी। फोर्स के आने के बाद यह लोग उत्‍तेजित हो गए और स्‍कूल के गेट पर आकर हंगामा करने लगे। मौके पर इन लोगों के भय से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। भगदड़ गच गयी, यह लोग पुलिस बल को धमकी देते हुए चले गए। पूरे बाजार में नवरात्रि के अन्तिम दिन का मेला था, काफी भीड़ थी, इनके भय और आतंक से बाजार में दहशत, भगदड़ और अफरा तफरी का माहौल बन गया। दुकानदार अपनी दुकानों का शटर गिरा लिए और दहशतजदा हो गए। इनका यह कृत्‍य दंडनीय है। इनके उपर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किया जाय।

इस तहरीर के आधार पर कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने आरोपितों के उपर भारतीय दंड विधान की धारा 147, 353, 294, 427, 504, 506 व 7 क्रिमिनल लॉ अमेडमेंट एक्‍ट के तहत आठ लोगों के खिलाफ नामजद तथा 10 – 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

*इन आठ लोगों पर दर्ज हुआ है नामजद मुकदमा*

पुलिस ने जिन आठ लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है उनमें घाटमपुर निवासी के सी पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि, धीरज पांडेय व नीरज पांडेय निवासी तेनुहारी, आलोक राय निवासी एकमा, सचिन यादव निवासी खलीलाबाद, आशीष राय निवासी तितौवा, हृदय राय निवासी भगवानपुर महुली व नितिन पांडेय निवासी घाटमपुर शामिल हैं। इनके अतिरि‍क्‍त 10 से 15 अज्ञात लोगों के उपर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

*इन धाराओं में दर्ज किया गया है मुकदमा*

धारा 147 – बलवा

धारा 353 – पुलिस के उपर हमला और कार्य करने से रोकना

धारा 294 – सार्वजनिक स्‍थल पर अश्‍लील हरकत करना तथा छेड़छाड़ करना

धारा 427 – 50 रुपए से अधिक की सम्‍पत्ति का नुकसान करना

धारा 504 – जानबूझकर दुर्व्‍यवहार, असभ्‍यता, बदतमीजी करना

धारा 506 – अपराध करने के लिए धमकी देना

7 क्रिमिनल ला अमेडमेंट एक्‍ट – दहशत फैलाना, सार्वजनिक रुप से छेड़खानी करना,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *