कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया ब्लॉक प्रमुख अनिल दूबे ने

 

कलवारी, बस्ती। विकास खण्ड कुदरहा के पाऊँ बाजार में आयोजित प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को ब्लाक प्रमुख कुदरहा अनिल दूबे ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच गायघाट और बेनीपुर की टीम के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख अनिल दूबे ने कहा कि खेल को भाईचारे की भावना से खेलना चाहिए। खेल से बच्चों में मानसिक, बौद्धिक व शारीरिक विकास होता है।प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह खेल प्रतियोगिता से भी छात्र छात्राओं के जीवन में उत्तरोत्तर बिकास होता है। अतएव सभी बच्चों को खेल में आवश्यक रूप से भाग लेना चाहिए। खेल प्रतियोगिता से हमे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए।
आयोजक अर्जुन पण्डित, कृष्णा मिश्रा, सर्वेश गौड़ ने बताया कि तीन दिवसीय टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग लेंगी। बताया कि मैच की समाप्ति पर आल ओवर चैम्पियन और सेकेण्ड विनर को पुरस्कृत किया जायेगा। रेफरी शमशाद और रंजीत व स्कोरर की भूमिका पन्नालाल यादव ने निभाई।
टूर्नामेंट के दौरान विष्णु दत्त शुक्ल, रवि पाण्डेय, प्रद्युम्न शुक्ल, अभिषेक यादव, कृष्ण नारायण दूबे, ओमकार चौधरी, गीता वर्मा आदि बड़ी संख्या में पहुचे लोगों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *