बस्ती ।शासन से जारी प्रदेश की आईजीआरएस रैंकिंग में पिछले माह पिछड़ने के बाद जिले ने सितंबर महीने की रैंकिंग में एक बार फिर से छलांग लगाते हुए 11वां नंबर हासिल किया है। बताया जाता है कि अगस्त माह में आईजीआरएस पोर्टल पर भूलवश अफसरों का प्रोफाइल अपलोड होने से रह गया था। जिस कारण रैंकिंग में नंबर कटने पर जिला खिसक कर 73वें पायदान पर पहुंच गया था। लेकिन माह सितंबर के दौरान आईजीआरएस निस्तारण को लेकर अफसरो ने कड़ी मेहनत की थी,
जिसका नतीजा रहा की रैंकिंग में सुधार आ गया। वहीं गुरुवार की देर शाम डीएम रविन्द्र कुमार ने जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आईजीआरएस की शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारण किया जाए, कोई भी शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में ना आए। उन्होंने कहा कि देहात क्षेत्रों की सबसे ज्यादा शिकायतें प्राप्त होती हैं, सम्बंधित अधिकारी मौके पर जाकर प्राप्त शिकायत का निस्तारण करें।
कहा की जितनी भी शिकायतें प्राप्त होती हैं उन गांवों/मोहल्लों में सम्बंधित तहसील व विकास खण्ड अधिकारी निरीक्षण कर शिकायतों का निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा जिस विभाग की सबसे ज्यादा शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, वह विभाग विशेष रूप से क्षेत्रों में जाकर स्थिति को देखें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, वनाधिकारी समीर कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।