जिला अधिकारी की अध्यक्षता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्गा पूजा एवं रामलीला महोत्सव के समन्वय बैठक

 

अयोध्या दुर्गा पूजा एवं रामलीला महोत्सव के संबंध में आदरणीय जिलाधिकारी महोदय श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरण नैय्यर जी की उपस्थिति में केंद्रीय दुर्गा पूजा में रामलीला समन्वय समिति के पदाधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा की दुर्गा पूजा एवं रामलीला इस जनपद का सबसे बड़ा त्यौहार है और वर्तमान में जनपद में बड़े स्तर पर निर्माण कार्य चल रहे हैं इस वजह से समस्याओं का अंबार है। केंद्रीय समिति जिला प्रशासन से अनुरोध करती है कि त्योहार प्रारंभ होने के पूर्व ही सभी क्षतिग्रस्त मार्ग को सही कर दिया जाए। सीवर लाइन के कारण जहां-जहां सड़क खुद ही हुई है उनको भी तुरंत ठीक कराया जाना अत्यंत ही आवश्यक है। संपूर्ण जनपद को पर्व के दौरान 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जानी चाहिए। फतेहगंज स्थित निर्माण अधीन ओवर ब्रिज के बगल सर्विस रोड बनाया जाना अत्यंत की आवश्यक है जिससे दुर्गा पूजा और रामलीला के आयोजन में कोई असुविधा न हो। मेले के दौरान व्यापक सुरक्षा व्यवस्था पूर्व की वर्षों की भांति उपलब्ध कराया जाए। जनपद के सभी विसर्जन स्थल पर प्रकाश व्यवस्था घाट निर्माण जल पुलिस गोताखोर सहित सभी परंपरागत व्यवस्थाएं पूर्ण की भांति बहाल रखे जाएं। शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था प्रदान की जाए तथा राम पथ पर जो भी समस्याएं हैं उनका भी समय रहते निराकरण अवश्य कर लिया जाए।
बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय समिति के प्रमुख संरक्षक विजय गुप्ता ने कहा कि पूरे त्यौहार के दौरान संपूर्ण जनपद में स्लॉटर हाउस और मीट की दुकानों को बंद रखा जाए तथा 24 घंटे पानी की सप्लाई बेहतर साफ सफाई,चूना छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।
ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए केंद्रीय समिति के पदाधिकारी में माया बाजार से ध्रुव गुप्ता, गोसाईगंज से हेमंत गुप्ता संजय पराग, रुदौली से अनिल मिश्रा, अयोध्या से रमापति पांडे एवं महंत धनुषधारी शुक्ला, चौरे बाजार से अशोक अग्रहरि, मदरसा से भगवती प्रसाद गुप्ता दयालु, सोहावल से अनिल गुप्ता, मिल्कीपुर से मनोज गुप्ता ने देहात क्षेत्र की समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया जिसमें प्रमुख रूप से विद्युत आपूर्ति विसर्जन घाट पर पानी सुरक्षा व्यवस्था तथा साफ सफाई से संबंधित समस्याएं बताई गई। नगर में आयोजित होने वाली रामलीला समितियां से कन्हैया अग्रवाल सिद्धार्थ महान दीपक पांडे पीयूष मौर्य प्रशांत कीर्ति गुप्ता द्वारा रामलीला से संबंधित समस्याओं से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया। बैठक को केंद्रीय समिति के रामलीला प्रभारी प्रेमनाथ राय तथा पुलिस विभाग के समन्वयक जे एन चतुर्वेदी ने भी संबोधित किया। दुर्गा पूजा एवं रामलीला समिति के पदाधिकारी द्वारा समस्याएं प्रस्तुत करने पर जिला प्रशासन की तरफ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने की आश्वासन देते हुए आयोजन समिति के पदाधिकारी को विद्युत सुरक्षा तथा यातायात व्यवधान न होने पाए इस बात का विशेष ध्यान रखना का निर्देश दिया। इसके साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने की बात भी कहीं। जिलाधिकारी महोदय ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा जिस तरह से पिछले वर्ष बेहतर संबंध में से त्योहार संपन्न हुआ था इस बार उससे भी अच्छे और भव्य तरीके से त्योहारों को संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी समस्याएं प्रस्तुत की गई हैं उनका स्वयं जाकर देख ले तथा अभिलंब उनके स्थाई समाधान अभियान के रूप में करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट सभी एसडीएम सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ-साथ केंद्रीय समिति के गगन जायसवाल, केशव बिगुलर, सुप्रीत कपूर, डॉक्टर शैलेंद्र विक्रम सिंह, अतुल सिंह अमित कनौजिया बजरंगी साहू राजू जायसवाल अखिलेश पाठक पवन निषाद रोहिताश चंद्र राजू जनार्दन पांडेय रंजीत शर्मा संजय श्रीवास्तव अजय विश्वकर्मा तरुण गुप्ता डंपी देवेंद्र अग्रहरि अंजनी पांडे राजेश श्रीवास्तव तथा महिला शक्ति वाहिनी से श्रीमती शकुंतला गौतम रीना द्विवेदी काजल पाठक बिंदु सिंह सहित तमाम दुर्गा पूजा समितियां के पदाधिकारी तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *