बस्ती16 सितंबर। बस्ती जनपद के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के पटखापुर कोहराएं मार्ग पर बस्थनवां गांव के पास शुक्रवार की शाम करीब छह बजे दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी विक्रमजोत पहुंचाया। घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर दर्शन नगर अयोध्या के लिए रेफर कर दिया । थाना क्षेत्र के हलवइया गांव निवासी भगवतराम (35) अपनी बाइक लेकर अपने रिश्तेदार मुनियावा निवासी कन्हैया (28) को लेकर उनके घर जा रहे थे । नेदुला गांव निवासी विशाल शुक्ला (32) पटखापुर से घर की ओर जा रहे थे अभी वह बस्थनवां गांव के पास पहुंचे ही थे की दोनों बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई और तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चौकी प्रभारी घघौवा दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है।