बस्ती 26 अगस्त , जिले मे सरयू नदी का जल स्तर खतरे के बिन्दु से उपर बह रही है जिससे कटान का खतरा बढ़ गया है।
शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुए केन्द्रीय जल आयोग के सूत्रो ने बताया है कि सरयू नदी का जल स्तर फिर बढ़ने लगा है नदी का जल स्तर खतरे के बिन्दु 92.730 के बदले 92.980 पर बह रही है नदी का जल स्तर 25 सेमी उपर हो गया है। नदी का जल स्तर बढ़ने से भरथापुर गांव मे नदी कटान करने के लिए आतुर है। सूबिका बाबू गांव मे बाढ़ का पानी फिर पहुंच गया है। स्थानीय लोगो की दैनिक दिनचर्या फिर नाव के सहारे शुरू हो गया है। कटरिया-चांदपुर तटबंध खजांचीपुरवा गांव से लेकर खलवा गांव तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है। कलवारी रामपुर तटबन्ध के समीप बसे गांव मईपुर,मदरहवा तथा बड़कपुरवा से कटान लगभग 60 मीटर की दूरी तक पहुंच गयी है। बाढ़ खण्ड के अधिकारी,कर्मचारी कटान रोकने के लिए निरन्तर प्रयास कर रहे है।