समाजवादी लोक जन जागरण साइकिल यात्रा की हुई शुरुआत

 

संवाददाता अनुराग उपाध्याय।

लालगंज/प्रतापगढ़
समाजवादी देश बचाओ देश बनाओ समाजवादी लोक जन जागरण साईकिल यात्रा रामपुर खास के ब्लॉक संग्रामगढ़ में रामपुर खास चौराहा से प्रवेश कर लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.अभिषेक यादव जी के साथ सैकड़ों लोगों का भव्य स्वागत किया जगहें जगहें जगरूप अभियान कर जन मानस को जगरूप कर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचने का काम किया गया
वही पूरे वासी स्वागत कर गोबिंद पुर भटनी, चूरी चौराहा , होते हुए नरई चौराहा
विधान सभा अध्यक्ष रामधन यादव जी उमेश प्रताप यादव राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी अधिवक्ता सभा आशीष कमला जी मानवेंद्र सिंह यादव जी ई. अंकित विधायक, राहुल यादव जी , संदीप यादव कमल , अजय,पवन, संजय आदि सैकड़ों लोगों मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *