बस्ती। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा में चंद्रयान-3 के सजीव प्रसारण के लिए जारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देश और खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार के पर्यवेक्षण में दुबौलिया के विद्यार्थियों को चन्द्र यान 3 की लैंडिंग टीवी चैनलों, मोबाईल के माध्यम से दिखाने की पूरी तैयारी की गई है इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा में भी बच्चों को चंद्रमा, चन्द्र यान के बारे मे जानकारी दी गई साथ ही लैंडिंग दिखाने के लिए लिए तैयारी पूरी कर ली गई है, प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय, जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, आभा सिंह, मञ्जूषा पाण्डेय, साक्षी, मनसा, ममता, ऋतु, स्वाति, कन्हैया, अंगद, रितिक, रामजी आदि लोग मौजूद रहे।