बस्ती ।वित्तीय वर्ष 2025, 26 के लिए शनिवार को कप्तानगंज विकासखंड कार्यालय के सभागार में हुई बैठक में 28 करोड़ 87 लाख 22 हजार 250 रुपए का लेबर बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया । इसके लिए इसके लिए 7लाख 53हजार 250 मानव दिवस सृजित करने की योजना बनी ।
ब्लॉक प्रमुख मिथिलेश निषाद के अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक की शुरुआत करते हुए खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार पटेल ने सबसे पहले पिछले बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाया और इसकी पुष्टि कराई । प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बाल विकास परियोजना केकार्यक्रमों, समाज कल्याण विभाग की योजना, स्वास्थ्य विभाग की योजना, कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत वर्ष 2025 26 के कार्य योजना एवं लेबर बजट पर , पंचम राज्य एवं केंद्रीय वित्त आयोग वर्ष 2024 25 की पूरक कार्य योजना, योजनाओं पर मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों के साथ विचार विमर्श किया गया । खंड विकास अधिकारी ने कप्तानगंज ब्लॉक को विकास के क्षेत्र में तेज दौड़ने के लिए उपस्थित सदस्यों के सहयोग की अपेक्षा की । उन्होंने ग्राम प्रधानों का क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अपने-अपने क्षेत्र में विकास के महत्वपूर्ण कार्यों के लिए प्रस्ताव मांगे । उन्होंने कहा कि यदि सबका सबसे सहयोग रहा तो ब्लॉक को एक मॉडल ब्लॉक बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा ।सबसे प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर कार्य योजना का निर्माण किया गया । इस दौरान पूर्व प्रमुख राम शंकर यादव प्रमुख प्रतिनिधि भोला निषाद, एडीओ आईएसबी नरेंद्र पांडे, लेखाकार अनिल कुमार ,ए डी ओ पंचायत सुशील कुमार श्रीवास्तव , प्रधान संघ के अध्यक्ष मनीष चौधरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय पांडे टीपू, मनोज तिवारी ,सुभाष चौधरी, राम जीत यादव, आशीष सोनकर, शिल्पा यादव, लालमणि ,शिव शंकर, शेषनाथ, जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर शाका ,अजय सिंह उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन एडीओ समाज कल्याण प्रशांत खरे ने किया ।