डीएम व एसपी ने स्टेडियम में लगाये गये आर0ओ0 वाटर प्लान्ट का किया उद्घाटन।*

रिपोर्ट कालिंदी तीवारी संतकबीरनगर

संत कबीर नगर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम संतकबीरनगर में ऐश्प्रा ग्रुप फाउंडेशन द्वारा खिलाडियों के लिए लगाये गये आर0ओ0 वाटर प्लान्ट का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर ऐश्प्रा ग्रुप के मालिक अतुल सराफ एवं ऐश्प्रा गु्रप खलीलाबाद के मालिक रवि अग्रवाल व अरूण अग्रवाल एवं आशिष छपरिया सहित स्टेडियम के खिलाडी एवं प्रशिक्षक आदि उपस्थित रहे।
तदुपरान्त जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा स्टेडियम में चल रहे जीर्णाेद्धार कार्याे का निरीक्षण करते हुए उप क्रीडाधिकारी को जीर्णाेद्धार कार्याे से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।