हिंदी भाषी समता संघ के तत्वाधान में आयोजित माता की चौकी कार्यक्रम में ख्यातिलब्ध शायरा एवं गायिका पूनम विश्वकर्मा ने अपनी परस्तुति से दर्शकों को किया मंत्र मुग्ध,,,,


अनुराग लक्ष्य, 10 अक्टूबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
कहते हैं कुदरत जब किसी पर मेहरबान होती है तो अपने अनमोल खजानों का पता देती है। यह बात पूरी तरह चरितार्थ होती है मशहूर ओ मारूफ शायरा एवं गायिका पूनम विश्वकर्मा पर जिनके आंचल में दुनिया बनाने वाले ने कई बेशकीमती हीरे जवाहरात डाल रखे हैं।
अवसर था सामाजिक , सांस्कृतिक संस्था हिन्दी भाषी समता संघ परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम माता की चौकी, जिसमें उपस्थित श्रोताओं पर गायिका पूनम विश्वकर्मा की गायिकी का जादू कुछ ऐसा चला कि पूरा पांडाल जय मा शेरा वाली के उद्घोष से गूंज उठा।
यह कार्यक्रम जोगेश्री पूर्व इस्थित जे ई एस एजुकेशनल सोसायटी के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमे हज़ारों भक्तों ने पूनम विश्वकर्मा द्वारा गाए माता रानी के गीतों पर भरपूर आनंद उठाते नज़र आए।
आपको बताते चलें कि इस कार्यक्रम में बतौर लोक गायिका पूनम विश्वकर्मा एक मुंबई की सरजमीन पर एक कोहना मशक शायरा के साथ अपने स्टेज प्रोग्राम से भी अपनी असाधारण प्रतिभा का बराबर परिचय देती रहती हैं। इस समय मुंबई के नवरात्रि पर्व पर विशेष रूप से आमंत्रित की जा रही हैं और मुंबई वासी उनकी शानदार गायिकी लुत्फ उठा रहे हैं।