बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के नरहरपुर निवासी राजेश कुमार ने दो लोगों पर नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गांव निवासी अमरेन्द्र पाल उर्फ रिम्पू सिंह, इन्दिरा नगर लखनऊ निवासी देवेन्द्र कुमार ने नौकरी दिलवाने के नाम पर 10 नवम्बर 2022 से 26 अक्टूबर 2023 तक कई बार में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे पैसा लिया। चिलमा बाजार में उसने आरोपियों को पैसा दिया। इसके बाद आरोपियों ने जालसाजी कर उसे नौकरी के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर दिया। धोखाधड़ी की जानकारी होने के बाद जब उसने अपने दिये गये रूपए उनसे वापस मांगा तो उसे चेक थमा दिया, लेकिन बैंक में लगाने पर चेक बाउंस हो गया। जब इस बारे में आरोपियों से बात किया तो उसे जानमाल की धमकी दी गई। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।