आज दिनांक 6.9.2024 को प्रेस क्लब बस्ती के सभागार में हिंदू जागरण मंच बस्ती के बैनर तले हिंदू जनमानस में श्री बाराह भगवान की जयंती धूमधाम से मनाई एवं मुख्य वक्ताओं ने महिला सुरक्षा आंतरिक सुरक्षा स्वालंबन जमीन का जबरदस्ती अधिग्रहण रोकने एवं हिंदू जन जागरण के संबंध में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्रीमान हीतेश जी प्रांत संगठन मंत्री माननीय शाश्वत जी,अरुण विद्यार्थी जी, अनिल मिश्रा समर सिंह सुनील पांडे राजू तिवारी पंकज मिश्रा,पंकज दुबे पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल राम सजीवन यादव गुलाब तिवारी हरीश स्वरूप दुबे चंद्रिका सिंह आशुतोष सिंह जयवीर सिंह श्री चंद्र जी आलोक मिश्रा संजय यादव अतुल संजय भट्ट उपेंद्र शर्मा लक्ष्मी शुक्ला हिमांशु सोनी राजेश नारायण मिश्र नवीन पांडे भास्कर पांडे प्रदीप चौधरी राजकुमार मिश्रा आज तमाम हिंदू गण मन लोग उपस्थित थे ,, अध्यक्षता श्रीमान बीडी पांडे जी रिटायर्ड विद्युत विभाग के द्वारा हुई,सभी लोग मिलकर के यह संकल्प लिए की हिंदू हर हालत में एकजुट होकर के हिंदू के लिए काम करेगा