महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या प्रभु श्री राम की पावन नगरी में घूमने आये और सरयू स्नान के समय परिवार की बड़ी लापरवाही से कान्हा पुत्र आरती उम्र लगभग 11 वर्ष पता बोथपुरा धौलपुर राजस्थान के निवासी हैं जो अपने परिवार के साथ अयोध्या घूमने आया था जो सरयू स्नान घाट पुल के पश्चिम से ही अपने परिवार से बिछड़ गया जिससे परिवार वालों को बच्चे को ढूंढने में काफी परेशानी हुई जो घाट पर भटक रहे थे जिनको परेशान जल पुलिस के प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल नित्यानन्द यादव, कांस्टेबल लालमणि ने पूछा तो उन्होंने बताया कि हम घूमने आए थे और स्नान के दौरान हमारा बच्चा अपने परिवार से बिछड़ गया तो जल पुलिस के कठिन परिश्रम व बड़ी मशक्कत के बाद ढूंढने में सफल रहे बच्चा मिल गया और उनके परिवार को ढूंढ कर उनके सुपुर्द किया गया जिनके कार्य को देखकर उनके परिवार के लोगों ने जल पुलिस की टीम का बहुत आभार प्रकट किया और काफी प्रशंसा की। इसी तरह जल पुलिस की सतर्कता को देखते हुए सदैव तत्पर रहते है।