बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी को घर में बुला कर एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने, जानमाल की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर दुबौलिया पुलिस आरोपी के खिलाफ बीएनएस और पाक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गांव निवासी अमित कुमार 20 सितम्बर की दोपहर करीब 12, बजे उसकी 17 वर्षीय बेटी को बुलाकर अपने घर ले गया, उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया। गाली और धमकी देते हुए कहा कि यदि इस बारे में किसी से बताओगी तो जान से मार दूंगा। जब जब बुलाऊंगा तब तब चली आना। इसके बाद आरोपी लगातार उसकी बेटी को डरा धमकाकर दुष्कर्म करता रहा। दुष्कर्म की शिकार बेटी द्वारा आपबीती की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के साथ परिवार वालों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर मामले मे दुबौलिया पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। एसएचओ संध्या रानी तिवारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है।