बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के कोहड़वा निवासी गोरखनाथ यादव ने गांव निवासी एक ही परिवार के चार लोगों पर मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गांव निवासी शिव सहाय, उसके पुत्र शैलेन्द्र, पुत्री शर्मिला, पत्नी मिठाई देवी ने मिलकर रास्ता अवरूद्ध कर उसे ईंट से मारा, जिससे उसका सिर फट गया। उसके शरीर के अन्य हिस्से में भी चोटें आई। जाते समय आरोपियों ने गाली और जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।