चीनी मिल कर्मियों की समस्या के निस्तारण  हेतु कमेटी गठित

बस्ती –  चीनी मिल मजदूर संघ के अनुरोध पर प्रशासन ने सात सदस्यीय निस्तारण कमेटी का गठन किया है। कमेटी में परदर्शिता बनी रह इस नाते डीएम प्रियंका निरंजन ने गठित कमेटी में छह अधिकारियों के अलावा चीनी मिल यूनियन के भी एक पदाधिकारी को रखा है। मजदूर संगठन प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से मिल कर मांग की थी कि प्रशासन व बंद पड़े सुगर मिल प्रबंध तंत्र के बीच जो समझौता किया जा रहा है, उसमें ना तो श्रम विभाग के अधिकारी को रखा गया है और ना ही मिल मजदूर संघ के किसी सदस्य को रखा गया है। ऐसे में मिल प्रबंध तंत्र की नीति व नीयत बहुत स्पष्ट नहीं है। कर्मचारियों का बकाया कितना भुगतान करना यह प्रबंध तंत्र की ओर स्पष्ट नहीं है। संगठन के इस अनुरोध के मद्देनजर डीएम ने श्रम विभाग के अधकारी और मजदूर संगठन के महामंत्री को एडीएम की अगुवाई में बने सात सदस्यीय टीम में शामिल किया गय
डीएम की सुगर मिल के कर्मचारियों, मजदूरों की समस्या के हल के लिए बनाई गई कमेटी में एडीएम वित्त एवं राजस्व, एसडीएम सदर, अपर एसडीएम, तहसीलदार सदर, उपायुक्त श्रम / सहायक आयुक्त, अध्याशी बस्ती सुगर मिल, शिवशक्ति चीनी मिल मजदूर संघ बस्ती के महामंत्री है
डीएम की ओर गठित की गई टीम पखवारे भर के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसके लिए डीएम ने सभी मेंबरान को निर्देशित किया है कि मजदूर संघ की मांगों के संबंध में जांच करके संयुक्त रूप से जांच आख्या पंद्रह दिनों के भीतर उनके पास प्रस्तुत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *