बस्ती।18 अगस्त बस्ती जनपद के कलवारी थाना क्षेत्र के सरयू नदी के माझा खुर्द घाट पर बने पुल के ऊपर बाइक खड़ी करके लापता हुए राजेश चौधरी की तलाश में एसडीआरएफ के जवानों ने बृहस्पतिवार को भी सर्च अभियान चलाया। मगर कोई पता नहीं चल पाया। टीम के प्रभारी इंद्रजीत चौरसिया ने बताया कि बृहस्पतिवार को भी स्टीमर से पुल के दोनों तरफ काफी दूर तक सर्च अभियान चलाया गया। मालूम हो कि 11 अगस्त की रात लावारिस हाल में बाइक खड़ी करके कोतवाली थाना क्षेत्र के पचपेड़िया मुहल्ला निवासी 50 वर्षीय राजेश चौधरी लापता हो गए। बाइक की डिकी में एक पत्र मिला, जिसमें लिखा है कि वह अपनी जीवनलीला समाप्त करने जा रहे हैं। तभी से आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह नदी में ही कूदे होंगें।